रुद्रपुर। अतिक्रमण हटाने गयी टीम का विरोध एवं आत्मदाह की धमकी देना दो भाईयों को भारी पड़ गया है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सहायक नगर आयुक्त राजेश जायसी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि भूतबंगला वाल्मीकि द्वार के पास से रम्पुरा को जाने वाले मार्ग पर सरकारी नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाने गयी राजस्व विभाग, पुलिस और नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था। विरोध के बीच टीम ने नजूल भूमि से अतिक्रमण हटा दिया। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि पर अवैध कब्जा होने की सूचना पर टीम मौके पर गयी तो वहां नगर निगम ने कराये गये तार बाड़ एवं सूचना बोर्ड को तोड़ते हुए सलीम खान ने दोबारा नजूल भूमि पर कब्जा किया जा रहा था। जबकि उक्त नजूल भूमि के सम्बन्ध में कोर्ट में एक वाद लम्बित है। बताया कि टीम ने जब अवैध कब्जे को हटाने का प्रयास किया गया तो सलीम और उसका भाई राशिद खान ने विरोध करते हुए आत्मदाह कर फसाने की धमकी देने लगे और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि सहायक नगर आयुक्त की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।