रुद्रपुर। विद्युत विभाग की टीम द्वारा बिजली चोरी रोकने को किये गये औचक निरीक्षण में बगवाड़ा क्षेत्र की एक कालोनी में दो भवनों में बिजली चोरी का मामला पकड़ा। एसडीओ की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस के मुताबिक उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड़ अन्शुल मदान टीम में शामिल अवर अभियंता भदईपुरा पारूल कुमार, लाईन मैन रूप बसंत, सहायक अभियंता कुमाऊं परिक्षेत्र हल्द्वानी राकेश कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक सतर्कता इकाई कुमांऊ शरद चौधरी के साथ क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने को चैकिंग कर रहे। इस दौरान टीम बागवाड़ा क्षेत्र की कालोनी में छापा मारा तो पवन कुमार तथा अमित के भवनों में विद्युत चोरी के मामले सामने आये। एसडीओ के मुताबिक दोनों भवनों की केविल कब्जे में ली। एसडीओ ने भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस को तहरीर सौंपी।