रुद्रपुर। भूरारानी क्षेत्र में एकल विद्यालय उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय एकल अभियान सामान्य संवर्ग संभाग कार्यक्रम के तहत देर शाम द्वारिका धाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी पहुंचे।
उन्होंने एकल कार्य को अत्यधिक प्रभावी बताते हुए कहा कि एकल सीधे अंत्योदय तक गाँव के भोले भाले, जरूरतमंद लोगों के लिए उनके बीच जाकर काम करता है। उनका स्वाभिमान जगाता है। संध्या सत्र में विशिष्ठ अतिथि भारत भूषण चुघ ने कहा कि देश का वास्तविक विकास ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा होना चाहिए। यदि देश के गांव विकसित होंगे तो निश्चित रूप से देश भी विकास की बुलंदियों को छुएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्य करते रहे हैं। जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है। कहा कि आज ग्रामीण युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और जनहित के कार्यों में आगे आने की आवश्यकता है। इसके लिए युवा छोटे छोटे समूह बनाकर ग्रामों में लोगों को जागरूक कर सकते हैं। कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपाल, हरीश बजाज, कुलवीर सिंह, अरविंद कुमार, दिनेश कपूर,रजनी बजाज, मीनू बजाज,शीतल खेड़ा, शान्ति पांडे, भुवन चंद पांडे, मधु शर्मा, एसके जिंदल, संतोष अग्रवाल, सुनीला भाटिया,अरविंद,ममता कोरंगा आदि मौजूद थे। आयोजकों ने मुख्य अतिथि एसएसपी एवं विशिष्ठ अतिथि चुघ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।