- रुद्रपुर में किच्छा रोड निजी अस्पताल में भर्ती कराया
रुद्रपुर। कोतवाली खटीमा क्षेत्र झनकट में वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार ने पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी। इससे पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस कर्मी को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खटीमा कोतवाली के दरोगा पंकज महर कांस्टेबल आंनद कुमार के साथ सोमवार शाम को सितारगंज राजमार्ग के झनकट कस्बे में वाहन चेकिंग कर रहे। इसी दौरान बाइक सवार को पुलिस कर्मी ने रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार कांस्टेबल आनंद कुमार को टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि घटना के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। घायल पुलिस कर्मी को चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने पुलिस कर्मी की हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि खटीमा कोतवाली के दरोगा होशियार सिंह पुलिस कर्मी को रुद्रपुर में किच्छा रोड निजी में भर्ती कराया है। चिकित्सकों के मुताबिक पुलिस कर्मी के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। समाचार लिखे जाने तक आरोपी बाइक सवार पुलिस की पकड़ से दूर था।