रुद्रपुर। बीती रात शहर में आये भूकंप के झटके से एक कालोनी में एक युवती के छत से कूदने का मामला प्रकाश में आया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि आये भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आये। बताया जाता है कि शहर की आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी एक युवती घर की छत से नीचे कूद गई। इससे उसके दोनों पैर फैक्चर हो गये। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, भूकंप के तेज झटकों के कारण लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 9 नवंबर की देर रात करीब 1: 57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।