रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र निवासी एक पीडि़त परिवार दबंगों की दहशत से इनता सहमा है, वह न्याय की आस लेकर छिप कर एसएसपी की चौखट तक पहुंचा। पीडि़त परिवार ने एसएसपी से रम्पुरा पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की। चौकी क्षेत्र वार्ड 23 रम्पुरा निवासी राम नारायण शनिवार को घायल पुत्र और पत्नी समेत तीमारदारों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा।
पीडि़त ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में कहा कि 27 अक्टूबर की शाम को कालोनी के ही दबंग किस्म के लोगो ने उसके समधी के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत लेकर वह उक्त लोगो के घर पहुंचा। आरोप लगाया कि उक्त लोगो ने घर पर आकर पथराव किया। इससे पत्नी के शरीर व पुत्र के सिर चोटें आई। दोनो को उपचार को अस्पताल ले जाया गया। पीडि़त के मुताबिक दबंगों ने पत्नी को घर से जबरन खींच कर ले जाने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पीडि़त के मुताबिक उसने रम्पुरा पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो उसकी कोई सुनवाई नहीं। दबंग कालोनी में खुलेआम घूम रहे। पीडि़त ने बताया कि दबंगों की दहशत से परिवार सहमा हुआ है और वह छिप कर यहां तक पहुंचे। पीडि़त ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुये जान माल की सुरक्षा की मांग की। एसएसपी ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।