रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर जनपद में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गदरपुर पुलिस ने देर सायं गुलरभोज रोड से एक स्कूटी सवार को दबोचा। उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस चैकिंग कर रही। इसी दौरान पुलिस गूलरभोज रोड पर पहुंची। पुलिस को देख संदिग्ध स्कूटी सवार भागने लगा। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक 54 ग्राम है। पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन सिहं निवासी कूल्हा नंबर 2, थाना दिनेशपुर बताया। उन्होंने बताया कि स्कूटी सीज कर दी गई। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रूपये है। उसका आपराधिक इतिहास के बारे मे अन्य थानो से जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई गौरव जोशी, इमरान अंसारी, पंकज कुमार, मोहन बोरा शामिल थे।