रुद्रपुर। एसओजी टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक वाहन से 173 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में एसआई विनोद जोशी, आसिफ हुसैन, जरनैल सिंह, ललित कुमार के साथ मंगलवार की रात गश्त पर निकले। इसी बीच वह इन्द्रा चौक पर पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक वाहन संदिग्ध घूम रहा। वह गाबा चौक की तरफ नवोदय विद्यालय के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्ताक अली निवासी ग्राम बंडिया किच्छा एसओजी प्रभारी के मुताबिक वह वाहन का स्वामी है। रुद्रपुर से अलग- अलग शराब के ठेकों में शराब छोडऩे जाते रहता है। वाहन में एफएल 2 से 173 पेटी अलग अलग कम्पनियों की अंग्रेजी शराब भरवायी जिसको किच्छा, सितारगंज होते हुए शत्तिफ़ फार्म ठेके में छोडऩी थी। कुछ पेटियां सुनसान जगह में छुपा कर शेष शराब को शक्ति फार्म छोड़ ढुंगा और मालिक को बता दूंगा कि चलते समय गाड़ी से कुछ पेटियां गिर गयी। तलाशी लेने पर वाहन से 173अग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं। एसएसआइ केसी आर्य ने बताया कि चालक से वाहन में भरी अंग्रेजी शराब के कागजात दिखाने को कहा तो उसने अग्रेजी शराब के कागजात दिखाएं। पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर वाहन सीजकर दिया और वाहन स्वामी मुस्ताक अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही।