रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैम्प में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद मां को मारने के प्रयास के मामले में मृतका के भाई ने बहन के ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज कराई रिपोर्ट में भगवान दास पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम लखमपुर थाना भोजीपुर, बरेली ने कहा है कि 2 मई 2022 को उसकी छोटी बहन मीरा का राकेश पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी राजा कालोनी, ट्रांजिट कैम्प से विवाह हुआ। मां ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया। जिस दिन विवाह का समारोह था उस दिन राकेश, भाई रामवीर, ससुर विवाह में कम दान दहेज दिये जाने को लेकर समारोह में गाली-गलौच करते हुए मार पिटाई करने के लिये उतारू हो गए और विवाह न करने की धमकी देते हुए वापस जाने लगे। बताया कि विवाह में आए रिश्तेदारों के समझाने बुझाने पर वह विवाह करने के लिये राजी हो गए और विवाह के उपरांत अगले दिन जब बहन ससुराल पहुंची तो उसेे राकेश, भाई रामवीर, भाभी सुनीता, सास, ससुर राजेन्द्र कुमार मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। आरोप है कि बहन मीरा को बंद करके बुरी तरह से मारते पीटते और भोजन पानी बंद कर दिया। आरोप है कि ससुराली मां, भाई से एक तोला सोने की चौन, एक मोटर साईकिल, नगद 50 हजार रूपये नहीं लाने पर ऐसे ही मारते रहेंगे और एक दिन जान से मार देंगे। 26 अक्टूबर को राकेश, भाई रामवीर भाभी सुनीता, ससुर राजेन्द्र कुमार, सास ने मिलकर उसकी बहन मीरा की दहेज न देने पर गला दबाकर हत्या कर दी। थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि आरोपी ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी पति को कार्रवाई के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।