रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने बीते रोज बुधवार को काशीपुर के ग्राम गढीनेगी में समस्याओं के समाधान को ई-चौपाल लगाई गई। जिसमें डीएम ने समस्याएं सुनी।
इस दौरान अधिकांश समस्याओं का किया निस्तारण हुआ। ई-चौपाल में 33 समस्याएं दर्ज हुई। जिसमें 17 समस्याओं का समाधान हुआ। 1 घंटे 26 मिनट ई-चौपाल चली। उन्होंने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही क्षेत्रीय कर्मचारियों से समस्याओं के बारे में ली जानकारी। ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं भूमि पर अवैध कब्जे,पीएम आवास योजना में आवास चाहने, राशन कार्ड, पेयजल, सफाई आदि से संबंधित रही। ऊषा रानी के स्वामित्व योजना के तहत नाम दर्ज कराने की समस्या पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम को भूमि की जांच कर नियमानुसार स्वामित्व योजना में नाम दर्ज कराने के निर्देश दिये। बीना शर्मा, छोटे लाल की पेयजल आपूर्ति हेतु हैण्ड पम्प लगवाने की मांग पर डीएम ने कहा कि 6 माह के भीतर जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पेयजल योजना पूर्ण हो जायेग, जिससे समस्त क्षेत्रवासियों को आसानी व सुलभता से पेयजल की आपूर्ति होगी। नवल सिंह ने ग्राम पंचायत की दुकानो से होने वाली आय-व्यय के गबन व सफाई की समस्या रखी, जिस पर डीएम ने वीडीओ को शीघ्र ही ग्राम सभा की खुली बैठक करते हुए दुकानों से होने वाले आय-व्यय, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था की सम्पूर्ण जानकारी एजेंडा सहित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बैठक का कार्यवृत हरहाल में जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अनिल कुमार व नवल सिंह ने साधन सहकारी समिति द्वारा खाता न खोले जाने की शिकायत की।
डीएम ने तत्काल खाता खुलवाने के निर्देश एआर को-ऑपरेटिव को दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि समिति में खाता न खोलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसके साथ ही डीएम ने वीडीओ को पीएम आवास योजना के अन्तर्गत लाभांवित करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने डिजिटाईजेशन की स्थिति की जांच करने, यदि ऑनलाइन यूनिट कम हैं तो सभी यूनिट ऑनलाईन करने और यदि सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा कम राशन दिये जाने की स्थिति में उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश डीएसओ को दिये। ई चौपाल में अतिक्रमण का भी मामला उठा। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ.ललित नारायण मिश्र, पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, एसडीएम मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह,डीएसओ तेजबल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।