रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शनिवार को जिला कार्यालय से ई-चौपाल के माध्यम से रूद्रपुर के ग्राम जयनगर के लोगो की समस्याएं सुनी। जिला मुख्यालय से गांव जयनगर आने-जाने में लगने वाले समय से भी कम समय में किया गया समस्याओं का निस्तारण। डीएम के सामने समस्याएं रखने के लिये जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेगें। गांव के लोगो ने जिलाधिकारी से सीधे किया संवाद। इस दौरान 35 समस्याएं आई। इस मौके पर 22 समस्याओं का निस्तारण किया गया।एक घंटे 40 मिनट तक चली ई-सामाधन चौपाल के माध्यम से तहसील रूद्रपुर में सुनी गई।ई-चैपाल में सर्वाधिक समस्याएं आवास, सिंचाई,अतिक्रमण,राशन कार्ड,पेयजल,सड़क,विद्युत आदि से संबंधित थी। सुभाष हालदार,प्रतायी देवी,सुरजीत सिंह,वासुदेव सिंह,बबली देवी, गणेश सिंह,ज्वाला सिंह, अनीता देवी, माधुरी देवी आदि ने आवास की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर डीएम ने ग्राम विकास विभाग व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि आवश्यक कार्यवाही करते हुये निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कुलदीप सिंह ने सड़क मरम्मत की समस्या से अवगत कराया। राजेश सिंह,परशुराम ने जल भराव की समस्या से अवगत कराया जिस पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामसभा से नाली निर्माण स्टीमेट बनाकर पानी नीकासी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कूड़ा निस्तारण हेतु ग्राम स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करें, उन्होने कहा कि इधर-उधर कूड़ा फैकने पर नियमानुसार संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े।