रुद्रपुर। एसटीएफ और थाना गदरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार का ईनामी बांछित को गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। शुक्रवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुये बताया कि गिरफ्तार ईनामी और उसके खिलाफ अन्य साथियों के खिलाफ दर्ज थाना दिनेशपुर में 6अगस्त 2022 में 2/3 गैंगस्टर एक्ट की विवेचना थानाध्यक्ष गदरपुर राजेश पांडेय के सुपुर्द की गयी थी। तभी से ईनामी अपने साथियों के साथ वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि मोहम्मद आसिम रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 11 मीना बाजार, निकट रोडवेज बस अड्डा, सितारगंज व उसके साथियों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि आसिफ अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था,बाद में जमानत के बाद से फरार चल रहा। गदरपुर पुलिस और एसटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये मुखबिर की सूचना पर उसे सितारगंज से दबोच लिया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।बता दें कि जनपद में एसएसपी के आदेश पर ईनामी, बांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा। टीम में एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, थानाध्यक्ष गदरपुर राजेश पांडेय, एसआई एसटीएफ केजी मठपाल, एएसआई प्रकाश भगत, एचसी रियाज अख्तर, कांस्टेबल जगपाल सिंह, गुरवंत सिंह, किशोर कुमार, महेन्द्र गिरी, इमरान, सुरेन्द्र सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।