रुद्रपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन 16 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हो गए। उन्होंने मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगा आर पार की लड़ाई का मन बना लिया और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी। जिला अस्पताल में फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। जनपद के एसोसिएशन जिला अध्यक्ष बीएन बेलवाल ने बताया कि सरकार लगातार मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि आईपीएच एस मानकों में संशोधन कर फार्मासिस्ट संवर्ग में समाप्त किए गए पदों को यथावत रखने, संशोधन के लिए अभी तक समिति का गठन नहीं किए जाने, यात्रा मार्ग व वीआईपी ड्यूटी के लिए किए 63 पदों को क्रियाशील किए जाने समेत अन्य मांगों का शीघ्र समाधान की मांग उठाई। पुरानी पेंशन बहाली की भी मांग उठाई। उन्होंने बताया कि काली पट्टी बांध कर 8 अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शन होगा। इसके बाद देहरादून डीजी हेल्थ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। एसोसिएशन ने सरकार को मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। इस दौरान जेएल शाह,हेम पन्त, जेपी आर्या आदि शामिल थे।