रुद्रपुर। जनपद में नशे कारोबार करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कार्रवाई के तहत थाना दिनेशपुर पुलिस भी एक्शन में दिख रही है। पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ़्तार कर उसके पास से अवैध शराब बरामद की। दोनों को कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा। पुलिस के मुताबिक पुलिस रामबाग छठ पूजा स्थल के पास पहुंची तो वहां खड़े दो संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के पास से अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सोनू सिंह निवासी खेमपुर भट्टा थाना नानकमत्ता तथा नवनीत कुमार निवासी राधाकान्तपुर, थाना दिनेशपुर बताया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जेल भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नवनीत को जाफरपुर के पास से पकड़ा। दोनों अवैध शराब की तस्करी करते हैं और शराब की तस्करी करने जा रहे थे। पुलिस नशे के सौदागरों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम में कुलदीप शाह, श्याम सिंह थापा, सुरेश टम्टा, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे।
Attachments area