- एसएसपी ने किया खुलासा
- अब तक 200 युवाओं को फंसा चुके हैं आरोपी, हथियार,कार, बुलेट, शैक्षिक प्रमाण पत्र भी बरामद
रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने युवाओं से अग्निवीर बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफतार किया है। दोनों के पास से हथियारों के अलावा कार, बुलेट समेत अन्य कागजात बरामद किए। घटना का शुक्रवार शाम को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तपस पुत्र गोविन्द मंडल निवासी प्रतापपुर थाना नानकमता ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में विक्की मंडल निवासी वार्ड 1 देवनगर शक्तिफार्म थाना सितारंगज तथा उसके पार्टनर पंकज सिंह निवासी ग्राम मछियाङ थाना रीठा साहिब चम्पावत ने फौज की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फौज में रुपये लेकर भर्ती कराने एवं भर्ती ना होने की दशा में रुपये वापस मागने वालों के साथ मारपीट की और तमंचा के बल पर जाने से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को एसपी सिटी मनोज कत्याल व सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद के निर्देशन में थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गई। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज,सर्विलांस की मदद से दोनो को जगदीशपुर रोड दिनेशपुर से दबोच लिया। कब्जे से एक कार टाटा एन्ट्रोज कार, 43,000 की तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस, कई अन्य के शैक्षिक प्रमाण पत्र, डेबिट/क्रेडिट कार्ड. आधार कार्ड,एक सेना का परिचय पत्र समेत अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। टीम में एसआई देवेन्द्र मेहता, एसआई दीवान सिंह बिष्ट,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कुलदीप शाह आदि शामिल थे। इधर एसएसपी ने टीम को 5 हजार का ईनाम देने की घोषणा की और खुलासा के लिए पीठ थपथपाई।
एक आरोपी जाट रेजिमेंट का सिपाही शामिल
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में विक्की अपने को 114 जाट रेजीमेंट का सिपाही बताया और फतेहगढ़ में तैनात हैं। वर्ष 2016 में भर्ती हुआ। इस मामले की जांच की जाएगी, वह उस कंपनी में है या नहीं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ठगों के जालसाजी में अब तक करीब 200 युवा फंस चुके हैं।