रुद्रपुर। जबरन जमीन कब्जाने और विरोध करने पर मारपीट जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़त पक्ष के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसएसपी को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।
उन्होंने पंतनगर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। मंगलवार दोपहर बाद शांतिपुरी नंबर चार के तमाम लोग पीडि़ता हंसा देवी के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीडि़ता के मुताबिक नौ जुलाई को पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने घर के सामने स्थित उसकी खाली जमीन पर ट्रैक्टर बुलाकार उसकी जुताई करवा दी और उसमें जबरन बीज भी बो दिया। विरोध करने पर उक्त लोग घर में घुस आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। हमलावरों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का भी आरोप लगाया। बताया कि मारपीट में उसे गुम चोटें आयी है। घर में बुजुर्ग सास व ससुर से भी हाथापायी की गयी और जान से मारने की धमकी दी।
पीडि़ता का कहना है कि मामले की सूचना पंतनगर थाना पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आरोप है कि पुलिस मामले में समझौता करने का दबाव बना रही है। पीडि़त पक्ष के लोगों ने एसएसपी से मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस मौके हंसा देवी, गोविंद राम,उमेद राम, आंनद टम्टा,मालती देवी, दीपक टम्टा, लक्ष्मी देवी, रमेश कुमार जिलाध्यक्ष अनु, विभाग कांग्रेस, पूनम टम्टा, पुष्पा देवी, सुरेश टम्टा, लीला देवी, दिनेश कुमार, हरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।