रुद्रपुर। पिछले दिनों चौकी रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने कालोनी के लोगों के साथ सीओ सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मृतक के भाई ने एसएसपी ने नाम शिकायती पत्र भी सौंपा। गुरुवार को खेड़ा कालोनी वार्ड 18 निवासी मृतक तालिब का भाई शाहिद कालोनी के लोगों के साथ कोतवाली परिसर स्थित सीओ सिटी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी और ससुरालियों पर युवक की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मृतक के भाई शाहिद का आरोप है कि तालिब की हत्या कर आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया। जब वह उसके घर पहुंचा तो तालिब के लगे में निशान थे और उसे कपड़े से ढक दिया था। शाहिद की ओर से एसएसपी के नाम दिया शिकायती पत्र में तालिब की पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पूर्व सभासद नूर अहमद, फरीद बाबा, अकरम, नाजिम, कयूब, मंसूर, शरीफ, मुर्तजा, अब्दुल हसन, बाबू, महबूब आदि मौजूद थे।