रुद्रपुर। किच्छा में बीते दिनों प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल के पुत्र दीप हंसपाल पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों और व्यापारियों ने एसएसपी कार्यालय गेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना प्रदर्शन को किसानों ने भी अपना समर्थन दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस पर राजनैतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए घटना के सभी दोषियों को जल्द गिरफ्रतार करने की मांग की। किच्छा में व्यापार मंडल जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल के पुत्र पर जानलेवा हमला करते हुए हमलावरों ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी। जिसमें दीप हंसपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अभी भी उपचार चल रहा है। हालाकि मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्रतार कर चुकी है,लेकिन व्यापारी इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है। घटना के विरोध में मंगलवार को किच्छा के विधायक बेहड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी और व्यापारी एकत्रित हो कर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। इस दौरान किच्छा के सीओ और कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। दोनों को हटाने की मांग की गयी। धरना प्रदर्शन में किच्छा, रूद्रपुर के अलावा गदरपुर समेत अन्य शहरों से भी व्यापारी पहुंचे। साथ ही किसानों ने भी धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया। पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा कि किच्छा में पुलिस प्रशासन राजनैतिक द्वेष भावना से काम कर रहा है। चुनावी रंजिश के चलते जानबूझकर कांग्रेसियों को निशाना बनाया जा रहा है। पूर्व में भी इस तरह की घटनायें सामने आ चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन सत्ता पक्ष की कठपुतली बना हुआ है। बेहड़ ने कहा कि इस तरह की गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मामले में पुलिस ने पारदर्शिता से खुलासा नहीं किया तो मामले को विधानसभा सदन में भी उठाया जायेगा। व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी ने कहा निर्मल सिंह हंसपाल के पुत्र पर दूसरी बार इस तरह की घटना हुयी है। हमले की घटना पूर्व नियोजित थी और पूरी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस संरक्षण और राजनैतिक दबाव में यह घटना हुयी है। पुलिस का खुलासे से व्यापारी संतुष्ट नहीं हैं। अगर न्याय नहीं मिला तो जिला और प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ी जायेगी। भुड्डी ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं किसान नेता तजेन्द्र सिंह विर्क ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये और व्यापारी नेता के पुत्र के हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन में किच्छा चेयरमैन दर्शन कोली,व्यापार मण्डल जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल, ओमप्रकाश अरोरा, रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री हरीश अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा,ओमप्रकाश दुआ, विजय अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह, चंदन पाण्डेय, सतपाल गाबा, मनबीर सिंह, गुलशन सिंधी,राजेंद्र सिंह खैरा, जसबीर सिंह, मनविंदर सिंह, तरसेम सिंह, इकबाल सिंह, जसबीर सिंह,हीरा सिंह, अमृत पाल सिंह,गुरजीत सिंह, सर्व दयाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे। एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने दे रहे कांग्रेसी और व्यापारियों ने सीओ किच्छा व कोतवाल को हटाने की पुरजोर मांग की। आरोप है कि दोनों अधिकारी दबाव में आकर काम कर रहे हैं। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने विधायक व व्यापारियों को समझाने की कोशिश की,मगर विधायक व व्यापारी नहीं माने। बाद में एसएसपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया।