रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में कंपनी से घर जा रहा कर्मी पर कार में सवार दबंगों ने घेराबंदी कर उसे घेर लिया और उस जान लेवा हमला कर दिया। हमले में उसके गंभीर चोटें आई। मौके पर लोगों के एकत्रित होता देख हमलावर कार में बैठ भाग गए। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सामिया लेक सिटी दानपुर निवासी कुन्दन सिंह भण्डारी ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना की तरह देर सांय 8 बजे कंपनी से घर लौट रहा था। आरोप है कि सामिया गणेश चौक के पास अनिल चौधरी और उनके साथियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उससे गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। बताया कि उसके शोर मचाने पर आस पास के लोग एकत्रित हुए। वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वाहन में बैठ कर भाग गए। पीडि़त ने उक्त लोगों से उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मुझे या मेरे परिवार को किसी भी प्रकार की हानि होने पर उक्त लोग जिम्मेदार होंगे। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।