रुद्रपुर। बाइक सवार युवक से एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी बन कर रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। दोनों को यातायात पुलिस ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस के मुताबिक गूलरभोज निवासी अजय सिंह ने पुलिस को दी तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा कि उसने एक फाइनेंस कंपनी से किस्तों पर वाहन लिया था और वाहन की किस्त पिछले वर्ष ही पूरी हो गई। सोमवार को कहीं जा रहा तो काशीपुर रोड फ्लाई ओवर के पास दो युवकों ने उसे रोक लिया और अपने को फाइनेंस कंपनी के कर्मी बता कर 36 हजार बकाया बता कर देने को कहा। बताया कि जब उसने मना किया तो अभद्रता करने लगे। वह इंदिरा चौक पहुंच वहां मौजूद यातायात निरीक्षक विजय विक्रम को घटना बताई। उन्होंने मौके पर पहुंच दोनों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंपा। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में अपना नाम सामिया लेक सिटी निवासी विपुल सिंह और ग्राम लंगुरा केलाखेड़ा निवासी बलविंदर सिंह बताया। पीडि़त की तहरीर पर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आज दोनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। बता दें कि यातायात निरीक्षक के साथ कांस्टेबल मनोहर सिंह परवाल, नंदन गोस्वामी,दीपा शामिल थे।