रुद्रपुर। सितारगंज में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय के प्रदर्शन किया। उन्होंने एसएसपी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीडऩ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बुधवार को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के नेतृत्व में कांग्रेसी एकत्रित होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नवतेजपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध दर्ज झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर उनहें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि सितारगंज में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नवतेजपाल सिंह, सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह, कांग्रेसी नेता शाकिर पठान उर्फ बब्बू, क्षेत्र पंचायत सदस्य मृदुल त्रिपाठी, व्यापार मण्डल महामंत्री सितारगंज मनीष किनरा एवं अन्य लोगों के विरूद्ध जो मुकदमा पंजीकृत कराया है वह झूठा है। थाना सितारगंज द्वारा 1 वर्ष उपरान्त बिना किसी तथ्य की जांच किये नवतेज पाल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है जिससे नवतेजपाल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की सामाजिक छवि धूमिल हुयी है । उक्त विवाद एक फर्म का है, जिससे कांग्रेस नेताओं का कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर कांग्रेसियों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को शीघ्र निरस्त करने की मांग की। इस दौरान सौरभ चिलाना, संदीप चीमा, पुरूषोत्तम अरोरा, पवन वर्मा,सीपी शर्मा, मदन लाल खन्ना, राजेश कुमार, अबरार अहमद आदि मौजूद थे। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।