रूद्रपुर। गुरु नानक अकैडमी नानकमत्ता के खेल मैदान में चल रही तीन दिवसीय संकुल एवं न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता प्रारंभिक शिक्षा का समापन हो गया। समापन के मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, विशिष्ठ अतिथि पूर्व मंडी चैयरमैन नानकमत्ता केडी गहतोड़ी, व व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष मनु चौहान ने सयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय किया। इस दौरान विधायक राणा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो बस उसे निखारने की।यहां के खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन मिले तो खिलाड़ी दुनिया के किसी भी कोने में अपना परचम लहरा सकते हैं। विशिष्ठ अतिथि गहतोड़ी एवं मनु चौहान ने कहा कि खेलों में हार जीत सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए हार से निराश न होकर जीत के लिए प्रयास करना चाहिए। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिए युवाओं को खेतों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
संकुल समन्वयक जशोद सिंह मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई मुकाबले खेले गए जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में हेमंत चंद प्रथम, उवेश कुरेशी द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में हेमंत चंद प्रथम, विराट सिंह द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में मो. फैज प्रथम, बाहिद द्वितीय स्थान, 600 मीटर में साहिल सिंह प्रथम, साहिल द्वितीय स्थान पर रहे। 80 मीटर बाघा दौड़ में आदित्य गंगवार प्रथम, विराट सिंह द्वितीय, लंबी कूद में सूरज सिंह प्रथम, राहुल सिंह सिंह द्वितीय, ऊंची कूद में यश राना प्रथम, अमन सिंह द्वितीय, गोला फेंक में मो. फैज प्रथम, सूरज सिंह द्वितीय, चक्का फेंक में साहिल प्रथम, कुलदीप सिंह ने द्वितीय स्थान पर रहे। बालक रिले दौड़ में उ. प्रा. विद्यालय डियोढी के वाहिद, मोहित, बिलाल, तुसेफ अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 सब जूनियर बालक /बालिका मिश्रित आयु वर्ग की सांस्कृतिक एवं सहायक प्रतियोगिता में सुलेख हिंदी में किरण कौर ने प्रथम, कीर्ति राणा ने द्वितीय स्थान, लेख अंग्रेजी में अक्स बसेड़ा ने प्रथम, सुनैना राय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मानचित्र राष्ट्रीय स्तर पर ज्योति जोशी ने प्रथम, एकता ने द्वितीय स्थान, अंताक्षरी कविता दोहे श्लोक में राणा बाल विद्या मंदिर की सिमरन कौर, मानसी, अर्पिता, रूपांजलि, भावना ने प्रथम व लोक नृत्य राज्य की संस्कृति पर केजीएम कॉन्वेंट स्कूल की गरिमा जोशी, अंतरा चंद, हिमांश बेलवाल, नेहा जोशी, ऋतु जोशी, सविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समूह गान देश भक्ति में नोजगे पब्लिक स्कूल प्रथम, एकांकी राष्ट्रीय शिक्षा पर आधारित प्रतियोगिता में आदर्श सर्वोदय विद्यालय प्रथम, व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तपेडा को प्रथम स्थान मिला। विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन खिलानंद अटवाल, खेल समन्वयक रमाकांत आचार्य व किशोर सिंह डांगी ने किया। निमाई चंद मांजी, हिमाचल, आशीष कुमार, शिव कुमार सिंह राणा, सीमा, कंचन, श्वेता भट्ट,नीरज रानी, वंदना भारती, वीरेंद्र सिंह, किशोर सिंह राणा आदि रहे।