पंतनगर । कुमाऊं के रुद्रपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मान समारोह में अपने हाथों से समाज की उत्कृष्ट 25 शख्सियतों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री आज रविवार सुबह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पंतनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके बाद 11:40 बजे एनेक्सी विश्राम गृह पंतनगर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे रुद्रपुर में प्रस्तावित मेधावी छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।एक बजे एनेक्सी विश्राम गृह पंतनगर पहुंचेंगे। इसके बाद गांधी ऑडिटोरियम पंतनगर में शाम पांच बजे से 6:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित युवा संवाद एवं मोदी जी का आभार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। शाम 7:10 बजे पंतनगर से प्रस्थान कर 7:30 बजे होटल रेडिसन ब्लू रुद्रपुर में अमर उजाला उत्कृष्टता सम्मान-2022 में प्रतिभाग करेंगे।