रुद्रपुर। यहां रामपुर रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं। उन्होंने आयोजकों के इस कार्यक्रम की सराहना की। सीएम ने प्रदेश और केंद्र सरकार की भी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने पेपर लीक प्रकरण में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसकी जांच एसटीएफ कर रही है। उन्होंने कहा कि अब ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ परीक्षाए कराने की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को दी गई है। आयोग जल्दी ही नई भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, उज्जवल गगनेजा,भरत साह, सुरेश परिहार, भारत भूषण चुघ, उपेन्द्र चौधरी, धीरेन्द्र मिश्रा, ललित मिगलानी, अजय तिवारी, संदीप चीमा, अनिल चौहान, सुशील चौहान, राजेश जग्गा, जेबी सिंह, विजय भूषण गर्ग आदि
मौजूद थे।