रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र से कक्षा 9 की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। लापता छात्रा के परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को क्षेत्र से एक किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। मगर कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुत्री के साथ अनहोनी की भी आशंका जताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। परिजनों के मुताबिक पुत्री कक्षा 9 में बढ़ती है और उसका बुधवार को पेपर भी था। वह पेपर देने भी स्कूल नहीं पहुंची। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल छात्रा का पता नहीं चल सका है।