रुद्रपुर। जनपद में पुलिस की ऑपेरशन ईवनिंग स्टॉर्म के तहत कार्रवाई की जा रही। पुलिस की कार्रवाई के दौरा अराजक तत्वों, मनचलों, फल सब्जी और फास्ट फूड की रेडी की आड़ में शराब पिलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ हो रही। इसी के तहत काशीपुर सर्किल के कुंडा,आईटाअई थाना क्षेत्र समेत अन्य थानों में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरु हुई। बताया जा रहा कि
सर्किल काशीपुर पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पर्वतीय जनपदों से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एंटी न्यूसेंस स्क्वायड का गठन किया गया। इस कार्रवाई में 4 टीमें बनाई गई। एसपी काशीपुर महोदय, सीओ काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई, एसएसआई काशीपुर, थानाध्यक्ष कुंडा, प्रभारी निरीक्षक, ट्रैफिक तथा सीपीयू प्रभारी के अलावा 6 उपनिरीक्षक, 7 हेड कॉन्स्टेबल, 45 कांस्टेबल नियुक्त किए गए। एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह के मुताबिक टीमों द्वारा सडक़ किनारे दुकानों पर छापामारी करते हुए अराजक तत्वों तथा मनचलों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एसपी काशीपुर ने बताया कि अराजकता फैलाने वाले और सडक़ किनारे शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं होगी। ऐसे लोगो पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस अभियान में 170 लोगों के चालान किए गए। साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृति न हो, इसके लिये सख्त चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि डीआईजी और एसएसपी के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा।