रुद्रपुर। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ रुपये चोरी करना और विरोध करने पर मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
थाना आवला ग्राम रौतापुर जिला बरेली यूपी निवासी गुरमीत सिंह पुत्र कक्का सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसने मजदूरी कर करीब 70हजार की नगदी एकत्र की। उसका मकसद था कि गांव में अकेला रहता है और उसकी जान माल को खतरा रहता है। ग्राम बिन्दुखेड़ा में उसकी मामी सतनाम कौर रहती है। वहीं पर जमीन लेकर मकान बना लेगा। वह 11 अगस्त 2022 को पत्नी राजवाला के साथ मामी के घर आया। बताया कि उसकी मामी ने कहा कि रात हो गई है और सुबह को जमीन दिखा कर सौदा कर देंगे। रात को यही रुक जाने को कहा। वह मामी के घर रुक गया। आरोप है कि सुबह को मामी को पन्नी में रखी नगदी को चोरी कर चारपाई के नीचे फैंकते हुये देख लिया। इस पर उसने मामी से रुपये देने को कहा तो मामी व उसका ममैरा भाई रुपये मनदीप सिंह गाली गलौज करने लगा। पीडि़त के मुताबिक उक्त दोनो ने उसे व उसकी पत्ननी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की तो पुलिस टाम मटौल करती रही और रिपोर्ट दर्ज नहीे की। उसने 22 अगस्त को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। वहंा से भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसे कोर्ट का दरबाजा खटखटाना पड़ा। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी महिला समेत दो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट र्दा कर ली है। जांच की जा रही है।