रुद्रपुर। एक व्यक्ति ने षडय़ंत्र रचकर अपने करीबी रिश्तेदार से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर कई दस्तावेज ले लिये गये और फर्जी हस्ताक्षर कर देसी शराब का ठेका ले लिया। मामला खुलने पर पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीडि़त ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर लिया। है। महेश चन्द्र कांडपाल निवासी ग्राम छत्तरपुर, पन्तनगर ने दिपांशु जोशी निवासी ग्राम किशनपुर सकुलिया, मोटाहल्दू, लालकुआ के विरूद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका रिश्तेदार दिपाशु जोशी वर्ष 2018 माह अप्रैल में जमीन पर जीरो प्रतिशत व्याज पर लोन कराने के वास्ते घर से जमीन के पेपर खतौनी,अपनी आईडी,आधार कार्ड व पैन कार्ड ले गया। काफी समय बीतने के बाद भी दिपाशु जोशी ने न तो ऋण दिलाया और न ही कागजात वापस किये गये। जनवरी 2019 के प्रथम सप्ताह में उसके पास अमीन व तहसीलदार आये और बोले जो ग्राम मझौला गाँव में देशी मंदिरा की दुकान का ठेका लिया था उसका लगभग 18 लाख रूपये तुम पर बकाया है। उसने बताया कि उसने कोई शराब का ठेका नहीं लिया है तो इस पर अमीन व तहसीलदार दो सप्ताह का समय देकर चले गये। बताया कि जब उसने तहकीकात कराई तो ज्ञात हुआ दिपांशु जोशी ने उसके नाम से ग्राम मझौला गाँव का शराब का ठेका फर्जी हस्ताक्षर,फर्जी दस्तावेज बनाकर व उसके कागजात पर लिया गया है। जबकि उसने कोई भी प्रपत्र अपने हस्ताक्षर से नही दिये।
पीडि़त के मुताबिक दिपांशु जोशी से बात करने पर उसने 2-50 लाख रुपये का चैक तहसीलदार के नाम से दिया। पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसे मजबूरन कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा जांच कर लिया।