रूद्रपुर। शांतिपुरी नम्बर दो स्थित इंटर कालेज से घर वापस लौट रहे छात्र पर रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलें में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है। वीरेन्द्र पाल निवासी ग्राम तुर्कागौरी, गोकुलनगर, किच्छा ने कहा है कि वह इण्टर कालेज शान्तिपुरी नंम्बर 2 में कक्षा 12 का छात्र है। कुछ दिन पूर्व गाँव के ही कुछ लड़कों एवं शान्तिपुरी नम्बर 2 निवासी अरुन कार्की जो कि उत्तफ़ स्कूल में ही पढ़ता हैं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिस कारण अरून स्कूल में पढ़ने वाले हमारे गाँव के सभी छात्रें से रंजिश रखने लगा। बताया कि प्रधानाचार्य एवं संभ्रान्त लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर पुनः झगड़ा न करने की हिदायत दी। वीरेन्द्र का आरोप है कि 17 अक्टूबर को स्कूल की छुट्टी होने पर वह पैदल स्कूल से निकला तो अरून ने अपने साथी राहुल, अमित आर्या आदिके साथ मिलकर उसे घेर लिया और लात-घूंसों व लाठी-डन्डों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उसे गम्भीर चोटे आयी। आरोप है कि अरून एवं उसके साथियों ने भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।