रुद्रपुर। ग्राम बागवाला में आयोजित एक पार्टी में डीजे पर डांस करती महिलाओं से छींटाकसी करने के बाद डीजे बंद करा देने से दबंग युवकों ने परिजनों पर हमला कर दिया। दबंगों पर बंदूक तानकर धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बागवाला निवासी अभिमन्यु पुत्र श्याम लाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके भाई के विवाह की पार्टी 26 नवम्बर को रात्रि उसके निवास स्थान पर आयोजित हुई थी। आरोप है कि पार्टी में गांव के ही निवासी हिमांशु यादव उर्फ छोटू, सन्नी यादव पुत्र, निक्कू यादव तथा संदीप उर्फ सिप्पू डीजे पर डांस कर रही महिलाओं पर छींटाकसी कर परेशान कर रहे थे। जिस पर उसने डीजे बंद करवा दिया। इससे वह लोग नाराज हो गए तथा परिवार वालो के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगे। बताया कि वहां मौजूद लोगाें ने बीच बचाव किया तो उत्तफ़ लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से चले गये।कुछ देर बाद बाद वे लोग अपने साथियों को साथ वापस आये और उसके तहेरे भाई को घर से निकाल कर लाठी डंडो हमला कर दिया। जिससे भाई गम्भीर रूप से से घायल हो गया। दबंगों ने घर में घुस कर भी परिवार वालो को लाठी डंडो से पीटा। आरोप है कि सन्नी यादव अपनेे हाथ में बन्दूक लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के मुताबिक कार्यक्रम से वापस घर जा रहे रिश्तेदारों को रास्ते से रोक कर गाली गलौज की। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही।