रुद्रपुर। विगत दिवस बच्चा चोर समझकर मौहल्ले वासियों नें तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। युवकों ने मामले की रपट दर्ज करा दी है। सोनू पुत्र राम मोहन सिंह निवासी गोरा लोकनाथपुर, मीरगंज, जिला बरेली यूपी हाल निवासी हनुमान मन्दिर के पास, थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस को बताया कि वह अपने साथी सतवीर निवासी हनुमान मन्दिर के पास, ट्रांजिट कैम्प व दिनेश निवासी-पीलीभीत के साथ रामलीला व अन्य कार्यक्रमों में नाच गाने का काम करते हैं। 18 सितम्बर की शाम खेड़ा कालोनी में पार्क के पास गये तो वहां पर एक व्यक्ति से पीने का पानी मांगा। बताया कि वहां पर 50-60लोग इकठ्ठा हो गये। लोगों ने उससे वह साथियों को बच्चा चोर गिरोह बात अफवाह फैलाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि मारपीट करने वालो में फरीद बाबा का छोटा लडक़ा व साहिल आदि लोग शामिल हैं। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।