रुद्रपुर। पुलिस ने एक पीडि़त की तहरीर पर एक महिला समेत 6 लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया। पुलिस क मुताबिक फरीद हसन पुत्र अहमद हसन निवासी खेड़ा वार्ड 18 निकट चाँद मस्जिद रुद्रपुर ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ौस में अज्जू मियाँ पुत्र मेहरवान मियाँ का परिवार रहता है। आरोप है कि उसका भाई कलबू मियाँ कल्याणी व्यू नदी निकट चाँद मस्जि़द की जमीन पर कब्जा कर रहे। इसका उसने अज्जू मियाँ से कब्जा करने का कारण पूछा और बाद में अज्जू मियाँ उसका भाई कलबू मियाँ,समीर,नसीम,गुड्डू समेत एक महिला अपने हाथों में पाटल, छुरी, कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस आये। गाली गलौज करते हुये हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके व भाई के सिर पर पाटल से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोप है कि बीच बचाव को भाई शरीफ,उसकी माँ रूबी,पत्नी शायमा आये तो उक्त लोगो ने उनको भी मारा पीटा है। बाद में हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। हमलावरों परघर की टीने भी तोडने का आरोप लगाया। पीडि़त के मुताबिक उक्त लोगो से जान माल का खतरा बताते हुये पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि अज्जू मियाँ के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में सिर पाटल मारने के मामले में धारा 307 में जेल जा चुका है। चैकी प्रभारी अंबी राम आर्या ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि दोनो पक्षों के बीच मारपीट हुई है।