रुद्रपुर। गत दिवस पंतनगर क्षेत्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में सीवर टेंक की सफाई के लिए गए कुछ श्रमिक बेहोश हो गये। होश आने के बाद श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पंतनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सचिन पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम गुडगावा तहसील नवाबगंज जिला बरेली ने कहा है कि 11 सितम्बर को वह अपने साथियों रमेश पुत्र लालाराम निवासी किशनपुर जिला बरेली व सुरेश पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम भवरकी मिलक जिला रामपुर हाल निवासी वार्ड 19 खेडा काम की तलाश में लेबर चौक सिडकुल में खड़े थे।
तभी प्रकाश नाम का ठेकेदार वहां पर आया और उसे बताया कि सिडकुल की कंपनी में काम होना है। ठेकेदार साथियों को कंपनी के अंदर ले गया तथा कंपनी के प्रबंधकों से मिलाया। बताया कि कंपनी के प्रबंधको ने कंपनी अंदर बने अंडर ग्राउंड गंदे पानी का सीवर टैंक के पास ले जाकर कहा कि इस टैंक की सफाई करनी है। सीवर टैंक ज्यादा गहरा नहीं है टैंक के अंदर तीनो लोग जाओ और टैंक की सफाई करो। सचिन का कहना है कि हम लोगों ने देखा सीवर टैंक में काफी गंदा पानी भरा था तथा सीवर टैंक से काफी बदबू आ रही थी। कंपनी प्रबंधकों से पूछा कि सीवर टैंक कितना गहरा है उनके द्वारा बताया कि ज्यादा गहरा नहीं है। आरोप है कि कंपनी प्रबंधकों ने बिना मास्क व सुरक्षा उपकरणों के बिना तीनों लोगों को जबरदस्ती गंदे पानी के सीवर टैंक में भेज दिया ।
सीवर टैंक साफ करने अंदर घुसे तो अंदर से गैस बदबू आ रही थी। कंपनी प्रबंधकों से कहां सीवर टैंक से बुरी गैस की बड़ी बदबू आ रही थी उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होता है अंदर सीवर टैंक में जाकर काम करो। बताया कि गंदे पानी की बदबू व गैस से सीवर टैंक में बेहोश होकर गिर गए। शोर शराबे की आवाज सुनकर कम्पनी के लोगों ने आकर बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि साथी सुरेश की गम्भीर स्थिति बनी हुई है। थाना पंतनगर के निरीक्षक राजेंद्र डांगी ने बताया कि एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।