किच्छा। किच्छा में कार सवार दबंगों ने खोखे पर चाय पी रहा युवक को घेर कर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हमला करने वाले भाग गए। इस मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। राहुल पुत्र मान सिंह निवासी पुरानी सुनहरी वार्ड 10 किच्छा निवासी ने बताया कि वह डीजे का काम करता है और वह 9 जुलाई को देवरिया से डीजे बजाकर सामान लेकर आ रहा।
किच्छा में बाईपास चौराहे पर वह चाय की दुकान में अपने साथियों के साथ चाय पी रहा था। आरोप है कि इसी बीच कार में सवार विपिन निवासी आवास विकास किच्छा, गगनदीप सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा, अमृतपाल निवासी किच्छा, नितान्त बाबा निवासी चूडी शाह मजार किच्छा ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जान लेवा कर दिया। हमले में वह लहूलुहान हो गया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीडि़त ने उक्त लोगों से जानमाल का खतरा बना हुआ है। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही।