रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप की कौशल्या एन्क्लेव कालोनी में कार सवार दबंगों ने एक घर में घुसकर रिवाल्वर की नोक पर युवती को अगवा करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर दबंग धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कौशल्या एन्क्लेव निवासी एक ने पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने कहा है कि 13 नवम्बर की रात्रि उसके मोबाईल पर धमकी भरी काल आयी, जिसमें हमें जान से मारने के लिए बोला। पीडि़ता ने बताया कुछ देर बाद ही कार में सवार 3 व्यत्तिफ़ तरविन्दर सिंह विर्क उर्फ तिन्दर,जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी व एक अज्ञात व्यत्तिफ़ जबरदस्ती उसके घर मे घुस आए। आरोप है कि उक्त लोग मारपीट करने लगे और उसकी चुन्नी खींची। आरोप है कि उक्त लोगों ने रिवाल्वर से हमें डराने लगे और उसकी बेटी को घर से ले जाने की कोशिश की। शोर की आवाज सुन पडौ़स के लोग एकत्रित होने लगे, वह लोग भाग गए। पीडि़ता के मुताबिक उसके बाद भी लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।