रुद्रपुर। जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र के नेशन हाइवे का है। जहा पर एक केंटर ने बाइक सवार 55 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक देर शाम देवीदास निवासी किच्छा बैंक से घर लौट रहा था। तभी श्मशान घाट के पास केंटर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजन भी सूचना पर पहुंच गए। परिजनों की ओर से आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर पुलिस को नहीं दी है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।