रुद्रपुर। टेंपो चालक को घर से बुलाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने उक्त लोगों से जान माल का खतरे की भी आशंका जताई है। रेशमबाडीं वार्ड 13 निवासी सोनू पुत्र महेन्दी हसन ने चौकी रम्पुरा पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि 30 अगस्त को शाम 7 बजे उसे महेश कोली उर्फ सत्ता ने फोन करके इन्द्रा चौक पर बुलाया। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद पवन, अखलाक दो टेंपो वालों उससे गाली गलौज करते हुए जान लेवा हमला कर दिया। उसे जान से मारने के इरादे से गर्दन में रूमाल डाल दिया। पीड़ित के मुताबिक उसका मोबाइल भी तोड़ दिया और बाद में उसे अदमरा कर टेंपो डाल कर कहीं ले जाने लगे। तभी वह चलते टेंपो से कूद गया। वह इंदिरा चौक पर मौजूद पुलिस के पास पहुंचा। उसने पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस के फोन से परिजनों को सूचना दी। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्या ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।