रुद्रपुर। युवा कल्याण, खेल, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति वं उपभोक्ता मामले की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभागान्तर्गत जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में 3088.11 लाख की लागत से बनने वाले क्रीड़ा बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्रीड़ा बहुउद्देशीय भवन में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बच्चे अभ्यास कर खेल के क्षेत्र में नये नये कीर्तिमान स्थापित कर अपने लिये सुनहरा भविष्य बनायेंगे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना लागू की, जिसके अन्तर्गत पूरे प्रदेश में लगभग 5 हजार बच्चों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को उच्चगुणवत्ता के साथ निर्धारित समय के अन्तर्गत काम पूर्ण करने को कहा। भविष्य में 38वां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इसी बहुउद्देशीय भवन में किया जायेगा। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अपने हुनर में धार लागने की बात कही। इस दौरान मंत्री ने गुरूनानक जंयती, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों बधाई व शुभकामनाऐं दी। इस दौरान निदेशक युवा कल्याण, प्रान्तीय रक्षक दल एवं खेल जितेन्द्र कुमार सोनकर,एसडीएम प्रत्यूष सिंह,सचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक ऐसोसिएशन डीके सिंह, क्रीड़ाधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ. नागेन्द्र शर्मा, भारत भूषण चुघ, मनोज सरकार, क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत आदि थे। उधर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर रुद्रपुर के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा पहुंची और उन्होंने माथा टेक आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर श्री गुरुनानक शिक्षा समिति के प्रबंधक सरदार गुरमीत सिंह, प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा जसपाल भट्टी,सचिव मंजीत सिंह मक्कड़ प्रीत ग्रोवर,भारत भूषण चुघ,मोहित कक्कड़,सुरमुख सिंह,राम सिंह बेदी,वेद ठुकराल आदि थे।