रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र में कार और बस की भिड़ंत में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिजनों ने आरोपी बस चालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक हल्दूचौड लालकुआं पंतनगर क्षेत्र निवासी हंसा दत्त उपाध्याय ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसका पुत्र सचिन सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत हैं और 15 अक्टूबर की शाम ड्यूटी कर वापस कार से घर लौट रहा था। हल्दी के पास अचानक सामने से तेज रफ्तार से आ रही बस ने कार मे टक्कर मार दी । जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और पुत्र को गंभीर चोट आयी है । मौके से बस चालक सवारियों को छोड़ कर भाग गया । उन्होंने आशंका जताई कि बस चालक नशे में रहा होगा। पुत्र के गंभीर चोटें आई। उसे उपचार के लिये सुशीला तिवारी असपताल ,हल्द्वानी में भर्ती कराया है। जहां उपचार चल रहा है। घायल युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को दी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।