रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र भदईपुरा निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत 30-40 अज्ञात के खिलाफ घर में घुस तोड़ फोड़,गाली गलौज कर मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। फिलहाल किसी भी आरोप की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक भदईपुरा निवासी रामरखी पत्नी देवीदास ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र सन्तोष ने जयनगर 3 दिनेशपुर में कालौनी विकसित की है। आरोप है कि गोविंद मंडल निवासी छतरपुर डेरा के पीछे दिनेशपुर 11 सितंबर को कई गाडिय़ों में 30-40 अज्ञात लोगों लेकर पहुंच गया। सभी लोग हथियारों से लैस होकर मुंह पर कपड़ा बांध आ गये। पीडि़ता के मुताबिक पुत्र की तलाश करते वह लोग भदईपुरा स्थित घर पर पहुंच घर के घुस आये और गोविन्द के हाथ में तमन्चा था, उसके साथी हाथ में हॉकी,रॉड,अवैध तमन्चे लिये। आरोप है कि उक्त लोगो ने गाली गलोच करते हुए धक्का मुक्की कर मारपीट की और सामान में तोडफोड की। पुत्र को बुलाने की बात कह शोर शराबा कर रहे। इसी बीच कालोनी के लोग एकत्र हो गये और उन्होंने बीच बचाव किया। बाद में पुत्रों को जान से मारने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए चले गये। पीडि़ता ने बताया कि उक्त लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दे गये। महिला ने पुलिस से कार्रवाईकी मांग करते हुये जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि महिला की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है।