रुद्रपुर। एक व्यक्ति ने अपने भाई व उसके साथियों पर परिजनों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक मुजम्मिल हुसैन निवासी वार्ड 29 आदर्श कॉलोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 26 अक्टूबर की सुबह भाई मकबूल से दरवाजा बंद करने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर मकबूल गाली गलोच करने लगा। जब उसने व उसकी पत्नी ने गाली देने से मना किया तो अपने साथी तजमूल, महफूज,सफी, व खातून एवं अफसाना व मुस्कान को बुला लिया। आरोप है कि सभी के हाथों में लाठी डंडो थे,उसकी पत्नी को बुरी तरीके से पीटा। जिसे बचाने के लिये वह व उसका पुत्र अकबर बचाने आये तो लोगो ने मारपीट की। बताया कि बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है।