रुद्रपुर। बगवाड़ा के श्री गुरुद्वारा साहिब में दिवंगत भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह सामंती की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
जिसका शुभारंभ स्व वीरेन्द्र सिंह सामंती की माता जसविंदर कौर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,एसएसपी मंजूनाथ टीसी,पूर्व अध्यक्ष वन निगम सुरेश परिहार, भाजपा नेता भारत भूषण चुघ समेत अन्य अतिथियों ने फीता काट कर किया। वहीं दूसरी ओर देव होम सोसाइटी में स्व सामंती को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आरंभ हुआ। जिसमें सभी ने स्व वीरेन्द्र सिंह सामंती को याद किया।
इस दौरान वक्ताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्वांजलि देते हुये कहा कि स्व. सामंती की कमी खल रही है। उन्होंने पार्टी के साथ साथ समाज के कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लिया करते थे। इस मौके पर उनकी पत्नी संदीप कौर, मेयर रामपाल सिंह, दिवाकर पांडेय, बरीत सिंह, विशाल खेड़ा,विवेक सक्सेना, विपिन शर्मा बिट्टू,हरविंदर सिंह हरजी, काबल सिंह, अजय तिवारी, पार्षद प्रमोद शर्मा, आशीष छाबड़ा, संजय ठुकराल, जितेंद्र सिंह, सरदार दलजीत सिंह,अनिल चैहान, तरुण दत्ता, अजीत सिंह, देवेंद्र प्रजापति, शोभित चौधरी, हिमांशु मिड्डा, गौरव आहूजा, बलदेव छाबरा, राम कुमार गुप्ता आदि ने श्रद्वांजलि दी। इसके साथ ही तमाम युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान भगत सिंह सोसायटी द्वारा नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें कई संकल्प धारियों ने नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया।