रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने बाइक चोरी और झपट्टामारी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार बदमाशो को चोरी की दो बाइकों और लूटे गए दो मोबाइल समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाश लम्बे समय से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
बता दें कि क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी और झपटमारी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की टीमें कार्रवाई कर रही। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासे के लिए पुलिस टीम भी गठित की। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को मुखबिर से सूचना मिली कि बीते दिनों जिन बाईक सवार लडक़ो ने मोबाईल झपट्टा मारा था। वह उक्त मोबाईल को लोगो को दिखाकर व अपनी मजबूरी बताकर मोबाईल बेचने का प्रयास कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने किच्छा मार्केट की ओर मुख्य सडक़ पर घेराबन्दी कर 2 बाइकों में सवार चार को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम सोनू पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी भुचिया जनीबी बरेली, इजहार पुत्र आलम निवासी निवासी कबरडिग्गा जिला बजहा बिहार,मुस्ताक पुत्र लालमीन निवासी लालपुर किच्छा, आकाश शर्मा पुत्र ओंकार शर्मा निवासी लालपुर बताया। पकड़ी गयी बाइक में एक बाइक यूके 06सीए 1225 भी थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ तो उक्त आरोपियों ने बताया गय कि वह अनुपम सिनेमा के सामने से एक व्यत्तिफ़ का मोबाईल छीना था और बाइक के कागजात दिखाने पर बताया कि चारो ने यह बाइक प्लस 3 जुलाई 2023 को रेलवे स्टेशन किच्छा से चुराई थी। बाद में बाइक का नम्बर बदल कर यह फर्जी नम्बर लगा लिया। दूसरी बाइक अपाची को उन्होंने 2 वर्ष पूर्व रुद्रपुर से चोरी की थी। पुलिस ने तलाशी लेने पर दो मोबाईल बरामद हुए।
पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 6 जुलाई की रात्रि को सिनेमा के पास से छीना मोबाईल भी है। दूसरे मोबाईल को तीनपानी रुद्रपुर से झपट्टा मारकर छीना था। बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग चोरी की गयी बाइकों में नम्बर प्लेट बदलकर चलते-चलते व उन बाइकों का प्रयोग लोगों के मोबाईल फोन छीनने में करते हैं ताकि पुलिस ना पकड़ सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।