रुद्रपुर। देर रात डीडी चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आये बाइक सवार युवकों कर्मियों से विवाद हो गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एक युवक पर कर्माचारी पर पिस्टल तानने का भी आरोप है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस बाइक युवकों को चिन्हित करने की कार्रवाई कर रही। बताया जाता है कि डीडी चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात 12 बजे बाइक सवार तीन युवक पंप पर पहुंचे और उन्होंने बाइक में 20 रुपये का पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल पंप कर्मियों के मुताबिक बाइक सवार एक युवक ने 200 का फटा नोट सेल्समैन को दिया। कर्मियों ने फटा नोट लेने से इंकार कर दिया। यह सुनकर बाइक सवार युवकों ने उससे 50 रुपये का और पेट्रोल डालने को कहा। जब सेल्समैन ने उनसे पहले रुपये देने को कहा तो वह लोग भडक़ गए। वायरल वीडियो में बाइक सवार कर्मियों से धक्का मुक्की करते नजर आ रहे। आरोप है कि बाइक सवार एक युवक ने पिस्टल तान दी। शोर शराबा होने पर वहां पर लोग एकत्र हुए तो बाइक सवार वहां से फरार हो गए। सूचना पर ट्रांजिट कैंप पुलिस पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों भी खंगाले। चौकी प्रभारी आवास विकास नीमा बोहरा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार युवकों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
तेल डलवाने आये या लूट के इरादे से
रुद्रपुर। गुरुवार की देर रात पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आये बाइक सवार युवक वास्तव में तेल डलवाने आये या लूट के इरादे से। वहीं
कर्मचारियों ने भी आशंका जताई कि बाइक सवार पंप पर लूट के इरादे से आए थे। मगर शोर शराबा मचाने पर बाइक सवार अपने मंसूबों पर कामयाब नही हो पाये। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस बाइक सवार युवकों की तलाश कर रही है।