रुद्रपुर। चौकी आवास विकास क्षेत्र में बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाईक पर घर जा रहे युवक को जबरन रोक कर उसे धमकाते हुए एटीएम से 20 हजार रूपये निकलवा लिये तथा 30 हजार और देने की धमकी देते हुए फरार हो गये।
पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुशान्त पुत्र तपन कुमार पाल निवासी आवास विकास ने पुलिस को बताया कि 28 नवम्बर की देर सायं वह आवास विकास होते हुये अपने घर जा रहा था। रास्ते में दो युवको ने मार्ग में एक स्कूल के पास उसकी बाइक आगे अपनी बाइक लगा दी। उसी समय दो व्यत्तिफ़ एक बाइक पर सवार होकर आये और बोले बाइक की किस्ते जमा नहीं की है। आरोप है कि उक्त लोगों ने बाइक की चाबी निकालने की कोशिश करते मारने की धमकी दी। आरोप है कि बदमाशों ने उसे मोबाइल फोन में वीडियो दिखा कहा कि तुझे इसी तरह जान से मार देंगे। तुझे मारने के लिए हमे 30 हजार रूपये मिले है। जान बचानी है तो 50 हजार रूपये दे दे नहीं तो जान से मार देंगे। कहां कि उसके पास रूपये नहीं है तो उन्होने उसकी जेब से जबरन पर्स निकाल लिया और एटीएम निकालकर जबरन अपनी गाड़ी पर बैठा लिया। आवास विकास के एटीएम पर ले गये और उससे 20 हजार रूपये एटीएम से निकलवाये। बताया कि बाद में धमकी दी कि 2 दिसम्बर तक 30 हजार रूपये नहीं दिये तो जान से मार देंगे। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।