रुद्रपुर। जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफतार किया। उसके पास से लाखों की स्मैक बरामद की। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। रविवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के लिए चैकिंग की जा रही। पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे प्रतापपुर ग्राउन्ड के पास से स्कार्पियों समेत दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम निशान सिंह निवासी मिलकमाफी थाना नानकमत्ता बताया। उसके कब्जे से 16.44 ग्राम स्मैक बरामद हुई।एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बरामद स्मैक लाखों की हैं। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह स्मैक पहाड़ के लडक़ों तथा चम्पावत पिथौरागढ़ आदि अन्य क्षेत्र में तस्करी करने की बात भी कबूल की। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। उन्होंने बताया कि तस्कर हिस्ट्रीशीटर है।