रुद्रपुर। थाना गदरपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। मौके से तीन तस्कर भाग गये।पुलिस ने कई भट्टियों को भी तहस नहस किया। पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। जनपद में नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा। इसी अभियान के दौरान सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस ने शनिवार को अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मोतियापुरा में पहंुचे। यहां पर अलग अलग जगहों पर कच्ची शराब की भट्टियां चल रही। पुलिस ने मौके पर तीन शराब की भट्टियां तहस नहा की और मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब खाम तथा अवैध शराब खाम बनाने के उपकरण बरामद किये। सीओ के मुताबिक मौके से कच्ची शराब से भरे 11 रबड की ट्यूब,6 ड्रम,3 एलुमीनियम के पतीले,3 प्लास्टिक के कैन,प्लास्टिक के पाईप भी बरामद की। सीओ ने बताया कि हजारांे लीटर लहन भी नष्ट की। मौके से गिरफ्तार शराब तस्करों ने अपना नाम कमल निवासी ग्राम मोतियापुरा थाना गदरपुर,कुलवंत सिंह बताया। मौके से काला सिहं मोतियापुरा,मलूक सिहं,बलवन्त सिह भाग गये। थाना गदरपुर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा किया है। सीओ ने बताया कि सभी के विरूद्ध गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी। कार्रवाई के दौरान थाना गदरपुर पुलिस शामिल रही।