रुद्रपुर। विगत दिनों हुए जघन्य श्रद्वा हत्याकांड के दोषी युवक को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर एक जागरूकता रैली शहीद भगत सिंह पार्क से मुख्य बाजार होते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क तक निकाली। इस दौरान लोगो न उत्तम न्यायालय से कठोर कानून बनाने का मुददा उठाया। उन्होंने साथी बालिकाओं को सजग रहने का भी आहवान किया गया। रविवार देर शाम को वंदे मातरम ग्रुप,गौ रक्षा दल,शहीद भगत सिंह सेवा देवभूमि एक पहल समिति समेत कई सामाजिक संगठनों के लोग भगत सिंह चैक पर एकत्र हुये। यहां से भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के साथ जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली भगत सिंह चैक से होते हुए मुख्य बाजार से महाराजा रणजीत सिंह शहीद स्मारक पर पहुंची। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों दिल्ली की रहने वाली एक युवती श्रद्धा को विशेष समुदाय के युवक ने प्रेम जाल में फंसाया और कुछ माह बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी। वक्ताओं का आरोप था कि युवती के कई टुकड़े करने के बाद उसके शवों के टुकड़ों को जगह जगह फैंक दिया गया। इस तरह की दुस्साहिक वारदात देश में लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी रोकथाम के लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है। भाजपा नेता ने राष्ट्रपति से श्रद्धा के हत्यारे को फांसी देने और जल्द कठोर कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले युवक को फांसी की सजा मिले तो भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले सौ बार पहुंचेंगे। इस मौके पर संजय कुमार आर्या, गोविंद सहनी विराट कुमार आर्य, शिवम, रजनीश बत्रा, कोमल शर्मा, रेनू जुनेजा, नेहा सामंत, शिवानी, यामिनी शर्मा, दिशा चौहान, विष्णु कुमार, पवन सिंह, ऋषिराज, अमित गुप्ता, दीपक सिंह, अमित, मुकेश आदि मौजूद रहे।