रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र ग्राम अर्जुनपुर में हथियारों से लैस कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर तांडव मचाया और परिजनों से मारपीट कर हमला कर दिया। इस दौरान बचाव करने आये व्यक्ति को भी अधमरा कर दिया। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ग्राम अर्जुनपुर निवासी गुरमीत कौर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 7 नवम्बर की रात्रि गांव के ही निवासी राजेन्द्र सिंह,बलजीत सिंह उसके घर में घुस आए। आरोप है कि राजेन्द्र सिंह के हाथ में तमंचा व बलजीत सिंह ने हाथ में पंजा पहना हुआ था और आते ही उन्होंने उसके पति पर हमला कर दिया। राजेन्द्र ने तमंचे की बट से तथा बलजीत सिंह नेें पंजे से अंधाधुंध जान लेवा प्रहार शुरू कर दिया। पति को बेसुद्ध कर जमीन पर गिरा दिया। जब वह बीच बचाव के लिए आई तो दोनो ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। शोर मचाने पर एक परिचित बीच बचाव के लिए आ गया तो उस पर लोगो ने हमला कर दिया। इसी बीच लोगों के आने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गये। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।