रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक मय वाहन के मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवाया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गदरपुर रोड भगवानपुर में एक अधेड़ सडक़ किनारे खड़ा। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहा अज्ञात ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त सुरेश साहनी के रूप में हुई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही।